PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी की… अंतिम तिथि आगे बढ़ी, ऐसे पूरी करें केवाईसी…पढ़िए

नई दिल्ली. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है. सरकार पीएम किसान की 11 किस्त जारी कर चुकी है और किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार है. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा.



आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप बायोमीट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी पर जा सकते हैं. जो लोग अब तक ई-केवाईसी करवाने से चूक गए थे वे अब इसे पूरा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

सीएससी में भी पूरी कर सकते हैं ई-केवाईसी
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पीएम किसान के लाभार्थी किसान की बायोमैट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जा रही है. सीएससी पर किसान की उंगलियों की छाप से ई-केवाईसी पूरी की जाती है.

इसके साथ ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है. गौर करने वाली बात यह है कि कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस लगती है. इनके अलावा सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं. इस तरह सीएससी से ईकेवाईसी कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

पीएम किसान योजाना के बारे में सबकुछ

इसकी शुरुआत फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में की थी. इस योजना का उद्देश्य गरीब व सीमांत किसानों को नियमित आय मुहैया कराने में मदद देना था. इस योजना के तहत मंगलवार को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद दी गई है.

सरकार हर साल में 3 बार 2000-2000 रुपये की किस्तों में किसानों को कुल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस साल की पहली किस्त किसानों को 1 जनवरी को भेजी गई थी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!