Gold Price 19 August: आज भी कल के ही दाम में खरीदें सोना, चांदी खरीदने पर होगा बेहद फायदा…

जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर आज सोने के भाव में स्‍थ‍िरता देखने को म‍िली. भोपाल के सराफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today Bhopal 22 Carat) ₹ 4,868 है. जबकि कल भी यह कीमत ₹ 4,868 रुपये थी. इस तरह 22 कैरेट सोने के भाव में आज न तो कोई कमी हुई और न बढोत्‍तरी.



 

 

24 कैरेट सोने की कीमत स्‍थ‍िर

वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today Bhopal 24 Carat) की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज भोपाल सराफा बाजार में ₹ 40,888 है, जबकि कल भी इसका भाव ₹ 40,888 था. इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 5,111 है, जबकि कल भी इसकी कीमत ₹ 5,111 थी. ऐसे में 24 कैरेट सोने के भाव भी स्‍थ‍िर रहा. अगर आप आज सोना खरीदते हैं आपको इसके ल‍िए उतने ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे ज‍ितने कल क‍िए थे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

चांदी की कीमत में कमी

वहीं अगर आज चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी के भाव में कमी देखने को म‍िली. आज एक ग्राम चांदी (1 Gram Silver Price Today Bhopal) की कीमत ₹ 62.4 रुपये है, जबकि कल इसकी कीमत ₹ 63.3 रुपये थी. यानी कीमतों में 0.9 रुपये का अंतर आया है. एक किलो चांदी की छड़ ₹ 62,400 की रुपये है, जबकि कल भी इसकी कीमत ₹ 63,300 रुपये थी. यानी कीमतों में 900 रुपये का अंतर आया है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

error: Content is protected !!