छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ 2060 जांजगीर के जिला बैठक संपन्न, जिला अध्यक्ष/प्रदेश कार्यकारी गठन किया गया…

छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 2060/08 के द्वारा आगामी आंदोलन की रूपरेखा लिपिक वेतन विसंगति एवं समस्त विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक बैठक एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन जांजगीर के ग्रंथालय सभागृह में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, प्रदेश महामंत्री हेमंत बघेल , अशोक खाखा, प्रदेश सचिव प्रवीण दुबे ,संभागीय संरक्षक सिद्धार्थ वर्मा,जिला संरक्षक के के पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ईला राय चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें जिले के समस्त विभागों एवं विकासखंडों से लिपिक साथी उपस्थित हुये।बैठक में विभिन्न विभागों से उपस्थित लिपिक साथियों ने अपने विचार रखे तथा सभा को संबोधित किया।



प्रांत अध्यक्ष रोहित तिवारी ने आगामी 22 अगस्त से होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल मे सभी लिपिको को ऊर्जा के साथ शामिल होने को कहा गया व वेतन विसंगति को लेकर भी बड़ा बयान दिया ।

उन्होंने आगामी दीवाली के बाद वेतन विसंगति की रणनीति के सम्बन्ध मे कार्य योजना तैयार करने की बात भी कही और सभी जिले का दौरा करने के पश्चात वेतन विसंगति की मांग के सम्बन्ध मे सरकार के सामने आर पार की लड़ाई के बारे मे भी बाते कही।

जिसके पश्चात जिले के कार्यकारिणी का पुनर्गठन की सहमति बनी एवं सभी के आपसी सहमति से जिले एवं प्रांत के नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें कौशलेश सिंह शासकीय उ मा वि बरपाली चांपा को उपप्रांताध्यक्ष, नरेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ जांजगीर को प्रदेश महामंत्री , निधि सोनी शिक्षा विभाग पामगढ़ को महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, केआर आदित्य राजस्व विभाग जांजगीर को संभागीय उपाध्यक्ष , डाइट जांजगीर मे पदस्थ विशाल वैभव को जिलाध्यक्ष, की जिम्मेदारी दी गयी।

उसी प्रकार उज्जवल तिवारी राजस्व विभाग तहसील जांजगीर को जिला सचिव, शिवानंद राठौर डीईओ कार्यालय जांजगीर को शिक्षा विभागीय समिति जिलाध्यक्ष, तनेंद्र सोनी कार्यालय कलेक्ट्रेट जांजगीर को राजस्व विभागीय समिति जिला अध्यक्ष, सतीश राठौर सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग जांजगीर को स्वास्थ्य विभागीय समिति जिला अध्यक्ष, सुशील चंद्रा वन मंडल चांपा को वन विभागीय समिति जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

मनोनयन के पश्चात सभी प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारीयों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लिपिक वेतन विसंगति के निराकरण संबंध में आगामी रूपरेखा,विभिन्न विभागों के समस्याओं ,कंप्यूटर कौशल परीक्षा, विभागीय पदोन्नति,विभागीय परीक्षा और संघ की एकजुटता एवं विस्तार पर जोर दिया गया।

जिले की बैठक में प्रमुख रूप से कनक लता राम, लता पकवासा, सुलेखा आजाद, अनामिका, मैडम,तहसील पामगढ़ अध्यक्ष योगी कश्यप, चांपा तहसील अध्यक्ष रवि दुबे, एम एल दुबे, यशवंत चौधरी, राकेश प्रधान, हेमंत श्रीवास, प्रदीप राठौर, रूपेश राठौर, आशुतोष सिंह, चितेश्वर खांडेकर, अविनाश खंडेल, रामावतार पटेल, बाबूलाल पुर्वेण, मुनीराम खांडेकर, नाथूराम लहरे, अमर सिंह सिदार, रवि अम्बेडकर, विनय सिंह बैस, चितेश साहू, चौहान जी कानूनगो, आशीष राज, लक्ष्मी नारायण भैना, प्रकाश थवाईत, आर.पी.गढ़ेवाल, तुकाराम भार्गव, डोलमणि चौहान, शत्रुघ्न कुर्रे आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!