200MP camera कैमरे के साथ 9 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फ़ोन, बेहद कम कीमत और धाकड़ फीचर्स के साथ..

मोटोरोला ने एक बार फिर अपनी नई तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Motorola X30 pro, Moto Razr 2022 और Moto S30 pro टेक बाजार में उतार दिये हैं. आपको बता दें मोटोरोला x30 प्रो का कैमरा ही इसकी खूबी है. इतना ही नहीं यह दुनिया का पहला फोन है जो 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर को सपोर्ट करता है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 200MP samsung HP1 sensor प्राइमरी रियल सेंसर है. इसमें कैमरा सेंसर के लिए इन्हें अलग से गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.



 

 

 

मोटरोला x30 प्रो के बैक पैनल पर 12 MP telephoto lens और 50 MP ultra wide angle lens दिया गया है. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो स्टैंड जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है. मोटरोला x30 प्रो स्माटफोन 2400x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें 144 hz रिफ्रेश रेट 1500 सैंपल ग्रेट काम करती है.

 

 

Motox30 hdr10 प्लस और 1250 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. यह मोटोरोला x30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है. इसके फीचर्स काफी मजेदार है मोटरोला का यह नया फोन 4050 एमएच की बैटरी के साथ लांच किया गया है मैं 125 W कि फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दी गई है. ये फ़ोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह चीन में 3 वैरीअंट में लॉन्च किया गया है फोन के वैरीअंट में 8GB रैम +128 GB स्टोरेज दी गयी है. इसकी कीमत 45,500 रुपए है.

error: Content is protected !!