अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट…पढ़िए

नईदिल्ली. आने वाले महीने सितंबर में त्यौहार पड़ने वाला है और इस त्योहार में सरकारी छुट्टियां होती है। ऐसे में सरकारी कामकाज समेत कई चीजों के काम ठप रहते है।



वहीं बैंकों की भी छुट्टियां रहती है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख ले। आपको ये जानना जरूरी होगा कि आने वाले सितंबर महीने में बैंक कितने दिनों तक के लिए बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार सितंबर माह में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में त्योहार, दूसरा/ चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। आपको बतादें कि कई त्योहारों के मौके पर केवल कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते है। वहीं कुछ राज्यों में बैंक सामान्य तरीके से काम करते है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

हालंकि इन छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू रहेंगी। लेकिन ऑफलाइन सेवा बंद रहेंगी।

1 सितंबर (गुरुवार)ः गणेश चतुर्थी दूसरे दिन (पणजी)

6 सितंबर (मंगलवार)ः कर्मा पूजा (रांची)

7 सितंबर (बुधवार)ः पहली ओणम (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)

8 सितंबर (गुरुवार)ः थिरुवोणम (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)

9 सितंबर (शुक्रवार)ः इंद्रजात्रा (गैंगटोक)

10 सितंबर (शनिवार)ः श्री नरवाना गुरु जयंती (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

21 सितंबर (बुधवार)ः श्री नारायणा गुरू समाधि दिवस (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)

26 सितंबर (सोमवार)ः नवरात्रि स्थापना (जयपुर)

10 सितंबर को, देश के दूसरे भागों में भी दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, देश में सभी बैंक 11 सितंबर (रविवार), 18 सितंबर (रविवार), 24 सितंबर (दूसरा शनिवार) और 25 सितंबर (रविवार) को भी बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!