छत्तीसगढ़: भाई-बहन सहित 3 मौत- डबरी में 3 मासूम बच्चें डूबे, तीनों की मौके पर हुई मौत, घटना के वक्त मां-बाप गये थे काम करने, गांव में पसरा मातम…

पेंड्रा: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में डबरी में नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। तीनों बच्चें सगे भाई-बहन थे। बताया जा रहा हैं कि मृतक बच्चों के परिजन काम करने गए हुए थे। इसी दौरान तीनों बच्चें गांव में मनरेगा में बने डबरी में नहाने चले गये और उनकी डूबने से मौत हो गई.



 

 

 

यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बहुटा डोल का हैं। बताया जा रहा हैं कि ग्राम पथर्री में तुलसी सिंह का परिवार निवास करता हैं। आज सुबह वह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ ग्राम बहुटा डोल खेती के काम से आया हुआ था। बताया जा रहा हैं कि तुलसी और उसकी पत्नी खेती किसानी के काम में व्यस्त हो गये थे। इसी दौरान उसकी 16 साल की बेटी चांदनी 12 साल का सुधार और 8 साल की भागवती सरपंच के घर के पीछे बने डबरी में नहाने चले गये।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

 

 

डबरी में बारिश का पानी भरा होने के कारण बच्चों को गहराई का अनुमान नही हुआ और तीनों बच्चें एकाएक गहरे पानी में डूब गये। इधर काफी देर तक बच्चों के नहीं दिखने पर उनके माता पिता ने बच्चों की तलाश शुरू की। बच्चों को खोजने के दौरान ही एक बच्चे का शव डबरी में दिखा, जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाकर मदद की गुहार लगायी। इसके बाद गांव के लोगोें की मदद से डबरी में बच्चों की खोजबीन शुरू किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

 

 

जिसमें दो अन्य बच्चों का शव भी डबरी से बरामद किया गया। इस घटना के तुरंत बाद डायल 108 की मदद से तीनों बच्चों को लेकर मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरी परीक्षण उपरांत तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। तीन मासूम भाई बहनों की मौत की घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया हैं।

error: Content is protected !!