छत्तीसगढ़: कर्मचारियों के बाद अब सरपंच संघ ने सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, 13 सूत्रीय मांगो को लेकर खोला मोर्चा…पढ़िए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब सरपंच संघ ने बिगुल फूंक दिया है। आज से सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएगा। आज उदयपुर और लखनपुर पंचायत के सरपंचो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।



मिली जानकरी के अनुसार आज से अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंच संघ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। बताया जा रहा है कि सरपंच संघ अपनी मानदेय की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की मांग और पेंशन 10 हजार रुपये देने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

सरपंच संघ के हड़ताल पर जाने से पंचायत के काम काज प्रभावित होंगे। बता दें पेंशन और मानदेय राशि समेत अन्य 13 मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने कल बैठक बुलाई है। बताया गया कि आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए कर्मचारियों की ये बैठक बुलाई गई है। बात दें हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर सख्त कदम उठाए थे।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

सरकार के सख्त कदम के बाद कर्मचारी नेता हरकत में आ गए हैं। बता दें कर्मचारियों की ये बैठक राजधानी रायपुर में बुधवार को दो बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।

error: Content is protected !!