SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! नहीं लगाने पड़ेंगे BANK के चक्कर, Whatsapp पर हो जाएंगे ये जरूरी काम

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने और लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। SBI ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवा शुरू की है। उन सर्विसेज के बारे में जो SBI ग्राहकों को WhatsApp पर मिलने लगेंगी आइए जानते हैं



SBI की WhatsApp सर्विस के जरिए मिलेंगी ये सेवाएं

SBI की व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आप इन जानकारी जानने के लिए कर सकते हैं-
1. Account Balance
2. Mini Statement

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

SBI ने यह भी खुलासा किया कि अब खाताधारक योनो ऐप में लॉग इन किए बिना या मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम में जाए बिना व्हाट्सऐप पर ही ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, यदि आपका भी SBI में खाता है और आप नई एसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको व्हाट्सऐप सर्विस के लिए अपना SBI अकाउंट रजिस्टर करना होगा और पहले एक SMS के माध्यम से अपनी सहमति देनी होगी।

SBI WhatsApp Banking service के लिए रजिस्टर करें
Step 1: Bank Account को SBI Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए ‘SMS WAREG A/C No) लिखकर (917208933148) अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आप SBI की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

Step 2: Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेज दें। ये पॉप अप मैसेज खुलेगा।

Step 3: अब आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा।

Step 4: Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा जबकि Mini Statement के लिए 2 टाइप करना होगा।

error: Content is protected !!