JanjgirChampa Arrest : हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी अब भी है फरार, 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. प्रकरण में 8 आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है.



दरअसल, तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन द्वारा बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें आरोपियों द्वारा नाचने की विवाद को लेकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट कर उसकी हत्या करने की नियत से बदमाशों ने उसे उठाकर छत से नीचे जमीन में फेंक दिए थे, जिससे कलेश्वर देवांगन की मृत्यु हो गई थी.

जिस पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147,148, 149, 294, 302, 323 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी मनीष हंसेलिया घटना के दिन से फरार था और चांपा आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी मनीष हंसेलिया को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पहले ही 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आज 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!