Sakti : सक्ती SDOP द्वारा दो कौड़ी का गौ सेवक बोलकर अपमानित करने का मामला, SDOP ने राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सेवकों एवं पदाधिकारियों से लिखित में मांगी माफी

सक्ती. राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के गौ सेवकों को सक्ती SDOP तस्लीम आरिफ के द्वारा दो कौड़ी के गौ सेवक बोलकर अपमानित किया गया था. इस मामले को ‘खबर सीजी न्यूज’ ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद सक्ती SDOP तस्लीम आरिफ ने राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सेवकों एवं पदाधिकारियों से लिखित में माफी मांग ली है.



उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को रात्रि में एक गौवंश को बोलेरो ने ठोकर मार दी थी. गौवंश बुरी तरह से घायल हो गया था, उसके इलाज के लिए राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सक्ती के जिला अध्यक्ष और सेवक मौके पर पहुंचे थे और गौवंश का इलाज किया गया था. इस दौरान राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सक्ती के जिला अध्यक्ष मयंक सिंह ने इस मामले को लेकर सक्ती थाने में संपर्क किया और सक्ती SDOP तस्लीम आरिफ को इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

SDOP तस्लीम आरिफ भी मौके पर पहुंचे थे और कहा था कि इतने गौवंश सड़क में घूम रहे हैं तो घटना तो होगी ही, क्या कर रहे हो दो कौड़ी के गौसेवक बोलकर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सेवकों को अपमानित किया था. गौ सेवकों और पदाधिकारियों को किए गए अपमानित शब्दों को सक्ती sdop तस्लीम आरिफ को वापस लेने की बात को लेकर SP को ज्ञापन सौंपा था और शब्द वापस नहीं लेने पर सड़क में उतने की चेतावनी दी थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

इस मामले को ‘खबर सीजी न्यूज’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद सक्ती एसडीओपी बैकफुट पर थे. एसपी से शिकायत के बाद अब सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने गौसेवकों से लिखित में मांफी मांग ली है.

error: Content is protected !!