Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई T20 जर्सी लॉन्च, पोस्टर में रोहित शर्मा के साथ नजर आए ये प्लेयर…देखिए

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को नई जर्सी शेयर की। इसमें पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दिखाई दे रही हैं। इनदोनों के साथ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शेफाली वर्मा और रेणुका नजर आ रही हैं। इनके अलावा विराट कोहली की भी नई जर्सी में एक तस्वीर भी सामने आई है।



बीसीसीआई ने जर्सी लॉन्च करते हुए ट्वीट कर लिखा, “भारत के सभी क्रिकेट प्रशंसक, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी – एक ब्लू जर्सी।” टीम इंडिया का आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स है। एमपीएल ने भारत की नई किट के डिजाइन और पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार दो शेड्स देखने को मिले हैं। जर्सी का टी-शर्ट हल्के नीले रंग का है। टी-शर्ट में कंधे का हिस्सा गहरे नीले रंग का है। पैंट हल्के नीले रंग का है। इससे पहले 2021 टी20 विश्व कप के लिए भी भारत की नई जर्सी जारी की गई थी।

जर्सी पर तीन स्टार का क्या है मतलब?

जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं। ये स्टार भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संख्या को बताया है। टीम इंडिया ने 1983 में कपिलदेव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उसके बाद 2007 में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नई जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इसी जर्सी के साथ उतरेगी। एशिया कप में हार के बाद टीम इंडिया अब घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 23 सितंबर को नागपुर में दूसरा और 25 सितंबर को हैदराबाद में तीसरा मुकाबला होगा।

error: Content is protected !!