Sakti Complain : जैजैपुर क्षेत्र में पूर्व सरपंच के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि में लाखों रुपए के गबन करने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की, कार्रवाई की मांग

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कांशीगढ़ गांव में पूर्व सरपंच के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि में लाखों रुपए गबन के मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है और कार्रवाई की मांग की है.



शिकायत में बताया गया है कि कांशीगढ़ गांव के पूर्व सरपंच गोरेलाल बंजारे के द्वारा शासन से स्वीकृत शौचालय निर्माण की राशि 28 लाख 68 हजार रुपए का गबन किया गया है. साथ ही, पूर्व सरपंच ने 500 शौचालय का आधे-अधूरे तरीके से निर्माण किया है, जिससे कांशीगढ़ गांव के हितग्राहियों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है और मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

ग्रामीणों ने बताया कि वे 2 साल से सरकारी दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. शौचालय निर्माण में पूर्व सरपंच द्वारा लाखों की गड़बड़ी करने की शिकायत की गई है, लेकिन अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

error: Content is protected !!