जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के खपरीटांड़ गांव के भाठापारा स्कूल के पास एक पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को काट लिया है. मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खपरीटांड़ गांव के भोपाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब इसकी बेटी माही साहू, पुराने घर से नए घर जाने के लिए पैदल जा रही थी. पड़ोसी जगदीश कश्यप ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं, जिनमें से एक कुत्ते ने मासूम बच्ची माही साहू पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची जमीन पर गिर गई.
इसके बाद कुत्ता और आक्रामक हो गया. उसने उसकी बाई आंख के पास काट लिया, जिसके कारण बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची माही साहू की आवाज सुनकर उसके पिता भोपाल साहू घर से बाहर निकला और कुत्ते को जैसे-तैसे करके भगाया, जिसकी रिपोर्ट मुलमुला थाने में दर्ज कराई है.
मामले में मुलमुला पुलिस ने आरोपी कुत्ता के मालिक जगदीश कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.