Sakti Rang Rasiya Dandiya : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा के द्वारा रंग रसिया डांडिया का आयोजन किया गया, दिखा खासा उत्साह

सक्ती. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा के द्वारा रंग रसिया डांडिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई. इस दौरान अतिथि के रूप में एडीजे ममता भोजवानी, एडिशनल एसपी गायत्री सिंह, डीएसपी अंजली गुप्ता और एसडीओपी तस्लीम आरिफ मौजूद थे.यहां कलकत्ता की गायिका संगीता सांघवी भी अपनी टीम के साथ पहुंची थी और गायन प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधा. रंग रसिया डांडिया कार्यक्रम को लेकर सभी लोगों में गजब का उत्साह दिखा और सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. इस दौरान गरबा नृत्य करती महिलाएं थिरकती नजर रहीं. रंग रसिया डांडिया के आयोजन को लेकर महिलाएं बेहद खुश नजर आईं.



कार्यक्रम में सहसचिव कविता गोयल और रिंकी राधे का विशिष्ट सहयोग रहा, वहीं कोषाध्यक्ष संगीता केडिया, उषा सावित्री, सीमा अग्रवाल, मीना राजकुमार अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, वैष्णवी गोयल ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने सराहनीय भूमिका निभाई. अंत में, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि आयोजन में सभी की सहभागिता सराहनीय रही और सभी के सहयोग से आयोजन सफल हो सका. 

आयोजन को सफल बनाने में जगदीश बंसल, दिनेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, हेमन्त जायसवाल, रवि कुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुमन वर्मा, राजेश अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मदन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुराग फैशन, अंकित अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा.

error: Content is protected !!