Sakti Big News : कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा के सूने घर में चोरी, 2 लाख नगद और लाखों के जेवरात की चोरी, परिवार समेत रायपुर में थे पूर्व प्रत्याशी, SI तो पहुंचे, लेकिन जांच शुरू नहीं की, टीआई ने कहा, ‘मुझे पता नहीं है’, पूर्व प्रत्याशी ने कहा, ‘टीआई को दो बार अवगत कराया’, जैजैपुर विधायक के घर हुई चोरी का मामला 3 माह बाद बाद भी नहीं सुलझा

सक्ती. जैजैपुर के कंचनपुर गांव में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा के सूने मकान में 2 लाख नगद, 1 किलो चांदी और 10 तोला सोना के जेवरात की चोरी हुई है. चोरी की इस घटना के बाद जैजैपुर पुलिस, एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के घर 3 माह पहले हुई 8 लाख की चोरी का मामला सुलझा नहीं है और चोरों ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर जैजैपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी चुनौती दे दी है. यहां भी जांच में जिस तरह पुलिस ने सुस्ती दिखाई है, उसके बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं ?



पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा ने बताया कि वे 17 अक्टूबर को रायपुर गए थे. घर में कोई नहीं था. आज दोपहर में करीब 2 बजे घर में ताला टूटने और चोरी होने की सूचना मिली, जिसके बाद जैजैपुर थाना प्रभारी को चोरी की घटना से अवगत कराया तो उन्होंने एक एसआई को मौके पर भेजा. एसआई मौके पर तो पहुंचे, लेकिन जांच शुरू नहीं की और वापस लौट गए. बाद में, थाना प्रभारी और एसपी को भी अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस की टीम नहीं पहुंची. देर रात तक किसी पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी भी नहीं ली.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

जब इस मामले में जैजैपुर टीआई डीआर टण्डन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी घटना के बारे में पता होने से पहले इंकार कर दिया, फिर बहुत हल्के ढंग से कल जाकर जांच करने की बात कही. सवाल यह भी है कि पूर्व प्रत्याशी ने टीआई को 2 बार अवगत कराया तो टीआई ने जानकारी नहीं होने की बात क्यों कही ? एसआई मौके पर पहुंचे थे तो वे किनके आदेश पर गए थे ?

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में 17 साल के लड़के की मौत, पीछे बैठा युवक घायल

इतना जरूर है कि चोरी की इस घटना ने एक बार साबित कर दिया है कि चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने पुलिस की भी सक्रियता नजर नहीं आ रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है. प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता है और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के घर चोरी होती है और पुलिस इस मामले की जांच करने में तेजी नहीं दिखाती तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैजैपुर क्षेत्र में कैसी पुलिसिंग होती होगी ?

जैजैपुर विधायक के घर का मामला ठंडे बस्ते में
19-20 जुलाई की रात जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के घर हुई 8 लाख की चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. जैजैपुर पुलिस को चोर लगातार चुनौती दे रहे हैं और चोरों के आगे पुलिस नतमस्तक साबित हो रही है. विधायक के पीएसओ के घर चोरी की कोशिश के बाद विधायक के फार्म हाउस में पम्प की चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!