JanjgirChampa : कोयला को अवैध रूप से भंडारित करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जब्त 60 टन कोयला की कीमत 2 लाख 40 हजार

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने कोयला को अवैध रूप से भंडारित कर रखने वाले आरोपी को बुडगहन गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने 60 टन कोयला को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है.



बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संत कुमार सारथी, बुडगहन गांव के ढाबा के बगल में अपने कब्जे की जमीन में अवैध रूप से कोयला भंडारित कर रखा हुआ है और बिक्री की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी संत से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी संत ने अवैध रूप से कोयला को भंडारित कर रखा हुआ है और बेचने की फिराक में है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : मोटर पम्प निकालते समय कुआं हुआ जमींदोज, एक ही परिवार के 3 सदस्य की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास...

पुलिस ने आरोपी संत कुमार सारथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 एवं 41 (1-4) तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी संत को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 2 युवक की हालत गम्भीर, चन्द्रपुर क्षेत्र का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!