Sakti News : घर से नगद और जेवरात की चोरी के मामले में 25 दिनों बाद भी जांच के लिए गांव नहीं पहुंची पुलिस, पुलिस की गम्भीरता और कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने 20 हजार के सोने चांदी के जेवरात एवं 10 हजार नगद की चोरी करने के मामले में 25 दिन बीत जाने के बाद जैजैपुर पुलिस अभी तक जांच के लिए गांव नहीं पहुंची है.



बोड़सरा गांव के पीड़ित नंदकिशोर चन्द्रा ने बताया है कि घर से 30 हजार की चोरी होने के बाद जैजैपुर थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसका कहना है कि चोरी की घटना के 25 दिन बाद भी जैजैपुर पुलिस अभी तक जांच के लिए एक बार भी घर तक नहीं पहुंची है. इससे पता चलता है कि जैजैपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कितनी गम्भीर है ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

मामले में जैजैपुर पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर चोरों की पतासाजी की जा रही है. फिलहाल, चोरों का सुराग नहीं मिला है.

गौरतलब है कि जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के घर, उनके निज सहायक के घर और क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा जैजपुर पुलिस नहीं कर सकी है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!