JanjgirChampa Loot Arrest : लूट की वारदात का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, मोबाइल बरामद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पप्पू उर्फ कामेश्वर यादव और राजा यादव को सरस्वती शिशु मंदिर नैला के पास से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल को भी जब्त किया है. आरोपी पप्पू उर्फ कामेश्वर यादव और राजा यादव, न्यू चंदनिया पारा के रहने वाले हैं.



दरअसल, जांजगीर के रहने वाले सुमित मिश्रा ने 24 सितंबर को सिटी कोरवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पप्पू उर्फ कामेश्वर यादव और राजा यादव उसके मोबाइल को मांग रहे थे. सुमित ने मोबाइल देने से मना किया तो आरोपी तैस में आ गए और उससे गाली-गलौज कर मोबाइल एवं 5 हजार रुपये को लूटकर भाग गए.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 325, 392, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और तफ्तीश में जुटी हुई थी.

घटना के बाद से आरोपी फरार थे और आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नैला के सरस्वती शिशु मंदिर के पास आने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी पप्पू उर्फ कामेश्वर यादव, राजा यादव को गिरफ्तार किया और दोनों को जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!