Sakti Suicide : ट्रेन से कटकर शख्स ने की खुदकुशी, मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक शख्स की हुई पहचान

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के नवागांव के रेलवे ट्रैक में ट्रेन से कटकर शख्स सुरेश ने खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. यहां नगर पंचायत नया बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने शव को मर्च्युरी तक पहुंचाने के लिए मदद दी.



बाराद्वार थाने के एसआई एससी चौहान ने बताया कि लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नवागांव के रेलवे ट्रैक में ट्रेन से कटकर शख्स ने खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया है. उन्होंने आगे बताया कि सुरेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और सारागांव थाना क्षेत्र के चोरिया गांव का रहने वाला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!