जांजगीर-चाम्पा. देश का पहला किसान स्कूल बहेराडीह, जहां 23 दिसम्बर को किसान स्कूल का स्थापना दिवस और अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जायेगा, वहीं मॉडल गोठान में तीन दिवसीय किसान महोत्सव का आयोजित किया जाएगा. महोत्सव का उद्घाटन सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर आज किसान स्कूल बहेराडीह में बिहान के सभी स्व सहायता समूहों के पदाधिकारियों का बैठक रखी गई, जिसमें सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई.
बैठक में किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उप सरपंच चन्दा सरवन कश्यप, एफएलसीआरपी रेवती यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, बैंक मित्र सुमित्रा यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन की सचिव पुष्पा यादव, रामबाई यादव, अमरीका यादव, सकून यादव, सपना कश्यप, मीना चौहान, गायत्री यादव, समेत समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं.
देश के पहले किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि 3 दिवसीय किसान महोत्सव में महाराष्ट्र समेत कई राज्य के प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.