Sakti News : जिले की विभिन्न शासकीय उचित मूल्य दुकानों संचालन के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

सक्ती. जिले के जैजैपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसौद, कलमीडीह, दतौद, बरदुली, बेलकर्री और सिरली, कैथा में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। संचालन हेतु ग्राम पंचायत को आबंटित उचित मूल्य की दुकान का संचालन ग्राम सभा द्वारा नामांकित एक समिति जिसमे सरपंच, पंचायत सचिव, पंच समिति द्वारा पिसौद के लिए दिनांक 19 दिसंबर और बाकी की जगहों के लिए 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जैजैयपुर कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।



इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

error: Content is protected !!