सक्ती. डभरा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला कृष्णा महंत, एक वर्ष से महिला को बुरी नियत से देखता है तथा 5 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे महिला की घर के खिड़की-दरवाजा खटखटाने लगा. महिला द्वारा दरवाजा खोलकर मना करने पर कृष्णा महंत महिला से छेड़छाड़ करने लगा.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा महंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी कृष्णा महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.