TMKOC: ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता संग अफेयर की अफवाहों पर Raj Anadkat का आया रिएक्शन, कही ये बात?

टीवी की दुनिया में ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ एक ऐसा शो है, जो 14 साल से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है। इस शो से जुड़े हर एक किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। बीते कुछ समय में इस शो से कई पुराने सितारे अलग हो चुके हैं जिनके वापस आने का दर्शक आज भी इंतजार करते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी शो छोड़ चुके हैं। Raj Anadkat ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।



 

 

 

देखिए..

 

https://www.instagram.com/p/Cl3QFeotVcQ/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

 

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

Raj Anadkat के शो को अलविदा कहने से उनके फैंस दुखी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान राज अनादकट ने सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता के साथ उड़ी अफेयर की अफवाहों पर अपनी बात रखी है। इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली थीं जिनमें कहा जा रहा था कि ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के टप्पू और बबीता जी के बीच अफेयर है। बता दें कि राज अनादकट और मुनमुन दत्ता के बीच 9 साल का उम्र का फासला है। ऐसे में जब दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं तो मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों की क्लास लगाई थी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

देखिए..

https://www.instagram.com/p/CfLYXnmrPhM/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

वहीं अब जब Raj Anadkat से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग होते हैं जो ऐसी बातें करते रहते हैं, लेकिन मैंने हमेशा अपने काम से मतलब रखा। राज अनादकट का कहना है कि गॉसिप किसी भी एक्टर की जिंदगी का पार्ट है। मैं भटकने वाली बातों को इग्नोर करता हूं और ऐसे रूमर्स से परेशान नहीं होता हूं। ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में Raj Anadkat ने भव्य गांधी को रिप्लेस किया था। राज अनादकट के अलग होने के बाद एक बार फिर सीरियल के मेकर्स नए ‘टप्पू’ की तलाश में जुट गए हैं। खबरों की मानें तो राज अनादकट जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!