Janjgir Gambler Arrest : जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार, नगद, मोबाइल और बाइक जब्त, रायगढ़ जिले से भी पहुंचा था जुआरी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बिरगहनी गांव में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. यहां रायगढ़ जिले से भी जुआरी जुआ खेलने पहुंचे थे. पुलिस ने जुआरियों से 3610 रुपये, 6 मोबाइल, 2 बाइक को भी जब्त किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिरगहनी गांव में जुआ का फड़ लगा हुआ है और जुआरी जुआ खेलने पहुंचे हैं. मुखबिर सूचना पर पुलिस में संज्ञान लिया और मौके पर दबिश दी, जहां बिरगहनी गांव के 7 जुआरी, सुनील कुर्रे, तेजराम साहू, उमेश बरेठ, रवि साहू, टिंकू यादव, विनय पटेल, दीनानाथ साहू और रायगढ़ जिले के खरसिया के सुशील पटेल को खेल रहे थे. पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है और जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

error: Content is protected !!