‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम Shubhangi Atre को हुई ये बीमारी, बीच में रोकनी पड़ी शूटिंग. पढ़िए..

टीवी का पसंदीदा शो भाभी जी घर पर है, (Bhabhiji Ghar Par Hain) सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार लोगों को खूब भाता है। फिर चाहे विभूति नारायण मिश्रा हो, मनमोहन तिवारी, अंगूरी भाभी या फिर सक्सेना जी। हर किरदार को लोगो ने खूब प्यार दिया यही वजह है कि शो कई सालों से लगातार चलता आ रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि शो की शूटिंग को रोकना पड़ रहा है। दरअसल शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की आंखों में इंफेक्शन हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया।



 

 

 

शुभांगी अत्रे हुई इस बीमारी से पीड़ित
एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कहा कि उन्हें एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस हो गया है। यह काफी बुरा है। ये बीमारी उनकी दोनों आंखों में है। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण उनकी आंखों में फोड़े भी हो गए हैं। उन्हें 6 दिसंबर को इस बैक्टीरिया से संक्रमित हुई। इंफेक्शन की वजह से उनकी आंखों में दर्द और सूजन भी आ गई है। फिलहाल वह ट्रीटमेंट करा रही हैं और सावधानी भी बरत रही हैं. इसके वह थोड़ा मेकअप से भी दूर रहने वाली हैं। इसमें प्रोडक्शन हाउस उनकी काफी मदद कर रहा है। उनका इतना बुरा हाल हो गया है कि वो अपनी आंखों को देख कर खुद भी नहीं देख पा रही हैं।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

कुछ दिनों के लिए रोकी गई शो की शूटिंग
एक्ट्रेसन ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग रोक दी गई है। आगे आने शो के एपिसोड में मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करने वाली हूं। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से शो की शूटिंग रूक जाए। अब शायद शो के ट्रैक में कुछ बदलाव लाया जाए। मुझे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल जाना था, जहां वे मुझे सम्मानित कर रहे थे। लेकिन मुझे अपनी आंखों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। मैंने तीन दिन आराम किया लेकिन फिर भी, यह अब तक ठीक नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

एक्ट्रेस ने इस सीरियल्स में किया काम
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो कई हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह कसौटी जिंदगी में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा शुभांगी चिड़िया घर, ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं। इन दिनों वह भाभी जी घर पर हैं में नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!