Asur 2 से Mirzapur 3 तक, 2023 में रिलीज होने वाली है 8 तगड़ी Web Series

इस साल ओटीटी प्लेटफार्म ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लांच किया और कई वेब सीरीज सुपर हिट साबित हुई. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का जलवा रहेगा. आइए जानते हैं उन वेब सीरीज को जो 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सकतीं हैं.



स्टांप घोटाले पर आधारित हंसल मेहता की यह वेब सीरीज 2023 में आने वाली है. वेब सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है. अभी तक वेब सीरीज की रिलीज डेट आउट नहीं की गई है.

हीरा मंडी की कहानी गुलामी के दौर की है. जब देश में बटवारा नहीं हुआ था उस वक्त कोठों की सियासत को वेब सीरीज में दिखाया गया है .मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली वेब सीरीज को निर्देशित कर रहे हैं. लोगों का अंदाजा है कि वेब सीरीज बहुत हिट होने वाली है.

इस वेब सीरीज को एप्पल टीवी प्लस पर देखा जा सकता है. वेब सीरीज 13 जनवरी को रिलीज हो रही है .यह हॉरर मूवी का फाइनल सीजन है .वेब सीरीज को बनाने वालों का दावा है कि सीरीज की एंडिंग बहुत ही इमोशनल होने वाली है. यदि आप क्राइम वाली वेब सीरीज से ऊब चुके हैं तो सर्वेंट सीजन 4 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

वेब सीरीज की दुनिया में मिर्जापुर ने खूब नाम कमाया है. मिर्जापुर की दोनों सीजन सुपर डुपर हिट हुई है. इस वेब सीरीज का पार्ट 3 अमेज़न टीवी पर स्ट्रीम होगा. वेब सीरीज का एग्जैक्ट रिलीज डेट अभी जारी नहीं किया गया है.

अक्सर लोग वेब सीरीज में क्राइम और सस्पेंस देखना पसंद करते हैं. असुर का पहला सीजन भयंकर क्राइम ,सस्पेंस और थ्रिलर भरा था. लोग इस वेब सीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असुर का पार्ट-2 2023 में लांच होगा.

इंडियन आर्मी पर आधारित ये वेब सीरीज 2023 में लांच होने वाली है. लोगों ने इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को खूब पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज का दूसरा पार्ट G5 पर लांच किया जाएगा.

मनोज बाजपेई की फैमिली मैन सुपर हिट साबित हुई थी. 2023 में वेब सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाला है. अमेजॉन प्राइम पर सीरीज को लांच किया जाएगा.

सीरीज में भरपूर क्राइम और थ्रीलर दिखाया गया है. अमेज़न प्राइम पर इस वेब सीरीज को लांच किया जा सकता है.

error: Content is protected !!