ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में साइबर अपराध और सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में 15 दिसम्बर 2022 को साइबर अपराध व सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के मार्ग दर्शन में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में चंन्द्रशेखर परमा (डी.एस.पी, जाँजगीर-चाम्पा) थे। जिन्होनें विद्यालय के कक्षा- 8वीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व सोशल मीडिया के प्रति सचेत रहने तथा अपनी किसी भी निजी जानकारी सोशल मिडिया नेटवर्क पर शेयर न करने की सलाह दी। उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्स्ऐप से हो रहे अपराधों के बारें में अवगत किया।



साथ ही बताया की मोबाईल के रेडियेशन से फेस कैंसर होने की संभावना होती है, उन्होंने कहा ब्युटी फिल्टर एप्स्, स्लिमिंग एप्स् हमारे मोबाईल के कैमरा, पर्सनल कोंटेक्ट, पर्सनल डाटा को हैक कर लेते है। इंस्टाग्राम और फेसबुक में हमें लाइव लोकेशन दूसरों को नहीं देनी चाहिए और अज्ञात साइट व लिंक से कुछ भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। चंन्द्रशेखर परमा ने बताया की सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी कैसे बरतें, ओ.टी.पी के मामले अन्य अलग-अलग तरीकों से बचने के तरीके, वेबसाइट आदि सभी जगह सतर्क रहने की जरूरत है। सभी एक-दूसरें से जुडे हुए है इसलिए अपनी पर्सनल डाटा को इंटरनेट में शेयर न करें। हैकर आपके फोटो, विडियो को मिक्स करके वायरल और ब्लैकमेल करते है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांगकर मां से मारपीट करने वाला आरोपी बेटा किरारी गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

इंस्टाग्राम और फेसबुक आपको आपके लक्ष्यों से दुर करता है। सभी छात्र-छात्राओं ने डी.एस.पी सर से सोशल मीडिया से हो रही अपराधों से बचने के तरीको में प्रश्नोत्तरी किया। कार्यक्रम के अंत में कहा गया की विद्यार्थी आप योद्धा है जो अपराधों को नियंत्रित कर सकते है।अतः आप वह सब कुछ कर सकते है जो आप चाहते हैं अतः अपनी शक्ति को अपने लक्ष्य में लगाये. मंच संचालन कुमारी हर्षा ठेठवार व प्रियंका शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन आलोक अग्रवाल ने किया.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

error: Content is protected !!