जांजगीर-चाम्पा. दूसरे छात्र दिव्यांश कटकवार की भी डेडबॉडी मिली, 39 घण्टे बाद मिली दूसरे छात्र की लाश, कल शाम को एक छात्र प्रांजल देवांगन की लाश मिली थी, बलौदा के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट का मामला,
SDRF की टीम लगातार कर रही थी खोजबीन, मौके पर मौजूद पुलिस टीम
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बलौदा से 8 छात्र, देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे. यहां वे पिकनिक मना रहे थे. इस बीच 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, हसदेव नदी में नहाने चले गए थे. यहां दोनों छात्र नहाते वक्त नदी में डूब गए, जिसके बाद स्थानीय गोताखोर ने पहले दिन खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला था. फिर SDRF को बिलासपुर से बुलाया गया था. कल शाम रेस्क्यू करते 26 घण्टे बाद छात्र प्रांजल देवांगन की लाश मिली थी. आज सुबह 39 घण्टे बाद दूसरे छात्र दिव्यांश कटकवार की लाश मिली है.