Sakti Suspend : 3 आरक्षकों को SP ने सस्पेंड किया, बड़ी कार्रवाई से हड़कम्प, इन आरक्षकों पर हुई कार्रवाई… पढ़िए…

सक्ती. एसपी एमआर अहिरे ने बड़ी कार्रवाई की है और तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई आई. हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास, जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू, तीनों आरक्षकों के ऊपर शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को लाइन अटैक किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास के ऊपर IT रेड के दौरान cctv फुटेज नहीं देने पर फंसाने की धमकी देने की शिकायत हुई थी.

जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने हेतु रुपये लेने और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू के द्वारा 1 पाव शराब के एवज में 17 हजार रुपये वसूलने के मामले में शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!