जांजगीर-चाम्पा. नरियरा गांव के युवक देवेश साहू ने दीपका के अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच कर रही है. युवक ने किस वजह से खुदकुशी की है, इसका पता नहीं चला है.
मिली जानकारी के अनुसार, नरियरा गांव के बस स्टेशन के पास रहने वाले युवक देवेश साहू, कोरबा दीपका में काम करने गया हुआ था. अज्ञात कारण से युवक ने अपने रूम के पंखे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है.