Sakti Thief : पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के घर से 31 सौ 10 रुपए की चोरी, पहले भी हो चुकी है लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ जैजैपुर थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में जैजैपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल चन्द्रा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर कर घर अंदर से 31 सौ 10 रूपए की चोरी कर ली है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

गौरतलब है कि इससे पहले भी अनिल चन्द्रा के इसी घर में अज्ञात चोरों ने नगदी रकम और जेवरात समेत लाखों की चोरी की थी, जिसका अभी तक जैजैपुर पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.

error: Content is protected !!