JanjgirChampa Arrest : खेत में रखे धान में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने खेत में रखे धान में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम गेंदराम पटेल है, जिसने रंजिशवश आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. मामले के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आगजनी की घटना से नवापारा गांव के किसान मुनीन्द्र पटेल को 1 लाख 26 हजार का नुकसान हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : टेमर गांव में डंडे से मारकर गाय की हत्या, जिले में बढ़ रही गौ हत्या के मामले, हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार, जिले में गौ हत्या की यह तीसरी घटना

दरअसल, 30 दिसम्बर को नवापारा गांव के मुनीन्द्र पटेल ने बलौदा थाने में रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी कि उसके खेत में कटाई के बाद धान रखे हुए थे. इस धान में आग लगा दी गई थी और एफआईआर के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो गांव के गेंदराम पटेल की संलिप्तता उजागर हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : शबरी मन्दिर खरौद में पूर्णमासी भजन कीर्तन एवं होलिकोत्सव का आयोजन

error: Content is protected !!