Sakti News : अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वावधान में डभरा में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर 8 जनवरी को

सक्ती. नगर पंचायत डभरा में अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वावधान में 8 जनवरी को डभरा के अघोर आश्रम के सामने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा.



निः शुल्क स्वास्थ शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एलर्जी,दमा,टीबी रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन यूरो सर्जन, शिशु रोग सर्जन, जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट सहित विभिन्न प्रकार के रोगों के ईलाज के लिए विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और रोगियों का निः शुल्क ईलाज किया जायेगा. साथ ही, दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा

इसे भी पढ़े -  Korba Protest : व्यवसायियों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों के पानी से स्नान किया, बदहाल सड़क को जताया विरोध, प्रशासन को जगाया...

error: Content is protected !!