नई दिल्ली: रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में ‘दिल्ली का छोरा’ बनने के लिए काफी पापड़ बेले थे. वे दिल्ली विश्वविद्याल के नॉर्थ कैंपस में घूमा करते थे और दिल्ली के लड़के की आदतों और उनके बात करने के अंदाज को पकड़ने की कोशिश करते थे. वे इसमें सफल भी रहे. फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ उनका रोमांस यादगार बन गया.
रणवीर से जब एक पुराने इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अनुष्का की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि वे अनुष्का के साथ फिर से वो इंटीमेट सीन कर सकते हैं. बिट्टू और श्रुति के देसी रोल में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थीं. रणवीर ने अनुष्का को खूबसूरत बताते हुए कहा था कि वे उनके साथ इंटीमेट सीन करने में सहज हैं और वे उनके साथ फिर से ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे बहुत सपोर्टिव हैं.
रणवीर सिंह की पहली फिल्म थी, इसलिए भी अनुष्का शर्मा उनके लिए खास हैं. ऐसी भी चर्चाएं थीं कि वे रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. दोनों में से किसी ने इन अफवाहों को झुठलाया नहीं. रणवीर सिंह ने साल 2011 में एक पॉपुलर चैट शो में अपने संघर्षों के बारे में भी बताया था.
रणवीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वे तब दिन-रात मेहनत करने में ही जुटे रहते थे, जिससे उनका वजन काफी बढ़ गया था. फिर उन्होंने खुद को फिट किया और करीब 10 महीने तक थियेटर किया. कई ऑफर आए, पर उन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का इंतजार था, जो ‘बैंड बाजा बारात’ में कास्ट होने के बाद खत्म हुआ.