जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा की धर्मशाला के पास शख्स की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. शख्स की लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पेड़ पर शख्स की लाश लटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
फिलहाल, मृतक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है और शख्स की लाश, 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है, जो अब धीरे-धीरे सड़ने लगी है. हालांकि, मृतक शख्स की पहचान करने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. मृतक शख्स ने हल्का काले रंग की पेंट और सफेद रंग की चेक शर्ट पहना है.