जांजगीर-चाम्पा. मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने हेतु विद्यालय प्रांगण में पतंग उत्सव ‘‘आओ गगन को पतंगों से सजाएं’’विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल एवं प्रचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के प्रेरणा से आयोजन किया गया। समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के संरक्षण में विद्यार्थियों नें हर्षाेउल्लास के साथ पतंग उत्सव में भाग लिया और अपने-अपने अनेक रंगबिरंगें पतंगों को विद्यालय प्रांगण में उड़़ाया और इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। कक्षा प्री प्रायमरी के बच्चों ने कक्षा में शिक्षिकाओं की सहायता से रंगीन पंतग बनाये तथा नन्हे नन्हे हाथों से उसे उडाने की कोशिश की।
प्रायमरी तथा कक्षा छठवी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थाना सभा में मकर सक्रंति भाषा और स्लोगन एवं विशेष गतिविधिया प्रस्तुत किये तथा सभी छात्र-छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में पतंग उडाने में आपसी सहयोग तथा दोस्ताना व्यवहार दिखाई दिया। साथ ही बच्चें इस बात से प्रोत्साहित भी हुए की मोबाईल में गेम खेलने के अलावा पतंग उडाना ज्यादा आनंद दायक है। शिक्षकगण भी अपने बाल्य क्रीड़ा को स्मरण करते हुए बच्चों के साथ बच्चें बन कर पतंग उत्सव में भाग लिया।
विद्यालय परिसर में उत्सव का उल्लास एवं कोलाहल देखत नही बन रहा था तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए डायरेक्टर आलोक अग्रवाल जी ने भी बच्चों को पतंग उडाने में सहयोग किये । तत्पश्चात विद्यालय प्रगण में पौधारोपण जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये विद्यालय प्रबंधन कि ओर से तथा सभी कर्मचारीगणांे को तिल के लड्डू वितरण किया गया ।
सड़क दुर्धटना जागरूता कार्यक्रम यातायात पुलिस बल के द्वारा आयोजित किया गया था जिससे नुक्कड़ नाटक, मॉडल क्वीज, डीबेट निबंध प्रतियोगिता हुआ स्कूल विद्यालय के सभी शिक्षिको की उपस्थिति सराहनीय रही वांशिका शर्मा डीबेट प्रतियोगिता में चयन किया गया। इस उत्सव में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, आफिस कर्मचारी तथा सभी कार्यकारिणी ने बच्चों के उत्साहवर्धन में अपना सहयोग प्रदान किया।