JanjgirChampa Thief : स्कूल के सफाई कर्मचारी के घर से 10 हजार नगदी रकम सहित सामान की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ पामगढ़ थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखे 10 हजार नगदी रकम सहित सामान की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है पतासाजी करने में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धाराशिव गांव के हरीश कुमार करियारे ने बताया कि वह गांव की शासकीय माध्यमिक शाला में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ है. अज्ञात चोरों ने घर के कमरे में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर घर अंदर रखे घरेलू इस्तेमाल करने वाले बर्तन, 2 गैस सिलेंडर, एक सीलिंग फैन, 40 किलो चावल और बैग में रखी 10 हजार नगदी रकम सहित कुल 16 हजार रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों में खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!