JanjgirChampa Action : बलौदा में रोड किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा में रोड किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है. इससे अतिक्रमण करने और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो में हड़कंप है. प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे के कब्जे को हटाया.



दरअसल, बलौदा के पुराना बस स्टेशन, गांधी चौक और साप्ताहिक बाजार के रोड में दुकान संचालित होने की वजह से यातायात प्रभावित होती है और इससे यातायात व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव बढ़ जाती है. इसे देखते हुए प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की हैं. इस कार्रवाई में सड़क किनारे की 60 से 70 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया है और नो एंट्री में खड़ी 06 बस, पिकअप पर चालानी कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Korba News : एक संयुक्त कलेक्टर और 3 डिप्टी कलेक्टर के तबादले, कलेक्टर के आदेश के बाद अब ये अधिकारी बने SDM... देखिए आदेश...

error: Content is protected !!