जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे के द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के विरोध में 13 फरवरी से सुबह 11 बजे पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए पामगढ़ विधायक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
विधायक इंदु बंजारे ने मांग की है कि डोंगकोहरौद-ससहा के अधूरी सड़क का निर्माण किया जाए. रीवापार से राहौद और पनगांव से सेंदरी पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाए. कोसीर बस्ती अंदर PMGSY की सड़क की मरम्मत की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए. अनियमित बिजली बिल भेजा जा रहा है, उसे बंद किया जाए और सड़क मरम्मत के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाए.