JanjgirChampa News : मेले में गुम हुए डेढ़ लाख रुपए के सामान को शिवरीनारायण पुलिस ने किया वापस, CCTV के आधार पर मिली सफलता

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने बॉम्बे मार्केट के पास से गुम हुए डेढ़ लाख रुपए के सामान को ढूंढ कर उसको वापस कर दिया. इसमें सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल था. गुम सामान वापस मिलने से पीड़िता एवं उसके परिजन ने शिवरीनारायण पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सलखन की रहने वाली योगिता साहू ने 5 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह अपने पिता के साथ सलखन से मायके सेल गांव जा रही थी. इसी दौरान शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट के पास नीले रंग का बैग गिर गया. इसमें सोने-चांदी के जेवरात और एक टच स्क्रीन मोबाइल फ़ोन था, जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Thief Arrest : मौली दाई मंदिर से चोरी का मामला, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की सामग्री बरामद

पुलिस ने पीड़िता के बताए गए स्थान एवं समय को ध्यान में रखते हुए केरा चौक, बॉम्बे मार्केट एवं नटराज चौक में लगे CCTV कैमरा की जांच की. इस दौरान एक व्यक्ति बैग को उठाते हुए दिखा.

उस व्यक्ति पहचान मुड़पार निवासी संतोष कर्ष के रूप में हुआ. पूछताछ करने पर रोड में बैग पड़ा मिला बताया. स्वयं का कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस को सूचना नहीं दे पाया और सामान को बरामद कर गुम हुए पीड़िता के परिजनों के समक्ष वापस किया गया.

error: Content is protected !!