JanjgirChampa Police Action : बलौदा में कबाड़ियों पर कार्रवाई, 3 कबाड़ियों से 81 हजार 700 रुपये का कबाड़ जब्त

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस ने बलौदा में कबाड़ियों के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई है और तीन कबाड़ियों से 81 हजार 700 रुपये का कबाड़ जब्त किया है. इस कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.
– मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा के कमलेश रजक के यहां छापामार कारवाई करते हुए 55 हजार रूपए का कबाड़ जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

Janjgir : फेसबुक से हुई दोस्ती, बात बिगड़ी तो युवक ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिया, अब गिरफ्तार, देखिए VIDEO

इसी प्रकार बलौदा के कन्या शाला के पास उमेश देवांगन के यहां कारवाई करते हुए 8 हजार 7 रुपए का कबाड़ को जब्त किया गया है. साथ ही, बलौदा के अरुण विश्वकर्मा के यहां कारवाई करते हुए 18 हजार रुपए का कबाड़ बरामद कर जब्ती की कारवाई की गई है. पुलिस ने तीनों कबाड़ियों के खिलाफ 41 (1- 4) और आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!