JanjgirChampa Child Death : सर्प के डसने से ढाई साल की बच्ची की मौत, घर के किचन में खेलते वक्त मां की आंखों के सामने सर्प ने बच्ची को डसा, घटना के बाद परिजन सदमे में, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव से बड़ा मामला सामने आया है. यहां सर्प के डसने से ढाई साल की बच्ची दिव्या यादव की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजन सदमे में है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



Janjgir : सर्प ने मां के सामने ढाई साल की बच्ची को डसा, बच्ची की हुई मौत, अकलतरा क्षेत्र का मामला, देखिए VIDEO…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किरारी गांव के रहने वाले संजय यादव की ढाई साल की बेटी दिव्या यादव, किचन के पास खेल रही थी और उसकी मां, किचन में खाना बना रही थी, तभी बच्ची को सर्प ने डस लिया. इसके बाद, परिजन उसे लेकर अकलतरा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजन सदमे में है. फिलहाल, घटना की सूचना के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

आपको बता दें कि दिव्या यादव के पिता संजय यादव, बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं, जो किरारी गांव में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी करते हैं.

error: Content is protected !!