Janjgir Big News Update : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में घर पर मिली लाश, मौके पर पहुंची बिलासपुर से FSL और जांजगीर से डॉग स्क्वायड की टीम, पुलिस कर रही जांच, यूट्यूब चैनल में एंकर थी इशिका शर्मा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. मौके पर बिलासपुर से एफएसएल और जांजगीर से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और जांच कर रही है. पुलिस का डॉग, घटना स्थल से 7 सौ मीटर आगे जाकर भटक गया. मामले में हर बिन्दु पर जांच कर रही है.



Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…

आपको बता दें, इशिका शर्मा, यूटुब चैनल में एंकर का काम करती थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना किया है. एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट भी मौके पर हैं.दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था और वहीं परिवार समेत रह रहे थे. रविवार को गोपाल शर्मा, पत्नी के साथ कोरबा गए थे. रात में घर में बेटी इशिका शर्मा, बेटा और एक अन्य शख्स थे.जानकारी के मुताबिक, घर के कमरे में इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!