जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में SP विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है और वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इशिका शर्मा का गला दबाकर हत्या की थी और स्कूटी, 3 मोबाइल, अंगूठी लेकर फरार हो गया था. आरोपी रोहन पांडेय, पत्रकार गोपाल शर्मा के घर में रहता था और घर की देखरेख करता था. संगीन वारदात के बाद लोगों में घटना की जमकर चर्चा है.
दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे और जांजगीर के घर में रात के वक्त इशिका शर्मा, उसका भाई आर्यन और शख्स रोहन पांडेय थे. सोमवार को बेड पर इशिका शर्मा की लाश मिली थी.
एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना किया था. कल मंगलवार की सुबह महिला डॉक्टर समेत 3 डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया था और शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा किया था.