Sakti Big News : सरपंच सहित 27 लोगों ने बीजेपी नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव के समक्ष किया बीजेपी में प्रवेश

सक्ती. डभरा ब्लॉक के गाड़ापाली गांव में बीजेपी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव के समक्ष गाड़ापाली गांव के सरपंच सहित 27 लोगों के बीजेपी में प्रवेश किया है.



बीजेपी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर गाड़ापाली गांव के सरपंच उज्जवल सिदार, टिकम मैत्री, खिलेश्वर मैत्री, ब्रज मोहन सिदार, जन्मजय सिदार, दमोदर सिंह, छबि लाल मैत्री, कुंजबिहारी मैत्री, कैलेन्द्र सिंह मैत्री, पुरुषोत्तम दास, दिलीप कुमार मैत्री, डालेश्वर मैत्री, गोवर्धन सारथी, जुगेश सारथी, गुलशन श्रीवास, कुन्ता चौहान, ओम लाल मैत्री, रंजीत चौहान, खेल सिंह मैत्री नंद कुमार चौहान, पवन कुमार बरेठ, जागेश्वर चौहान, बंशीधर मैत्री, खगेश्वर मैत्री, योगेश कुमार मैत्री, टिकम सिंह मैत्री, कामेश्वर मैत्री सहित 27 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!