जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गांव में 50 वर्षीय शख्स छोटेलाल रात्रे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फांसी लगाने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो छोटेलाल रात्रे, साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी और उसका शव फांसी पर लटका मिला था.
इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचानमा कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, छोटेलाल रात्रे ने खुदकुशी क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है और मामले में पुलिस की जांच जारी है.