JanjgirChampa Accident : शिवरीनारायण मेला घूमकर आ रहे बाइक में सवार जीजा-साले को ऑटो ने मारी ठोकर, बिलासपुर में इलाज जारी, पामगढ़ थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के पास शिवरीनारायण मेला घूमकर वापस घर आ रहे जीजा-साले को सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो ने ठोकर मार दी. इससे दोनों बाइक से गिर गए और बिलासपुर रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने ऑटो चालक के क्रमांक CG 10 U 4920 के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिलई गांव के लव कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नीलेश साहू और उसके जीजा उमेन्द्र साहू बाइक क्रमांक CG 11 BE 4555 से शिवरीनारायण मेला घूमने गए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

वहां से घूमकर वापस घर तिलाई आ रहे थे, तभी पामगढ़ के पास पहुंचे थे कि सामने से बिलासपुर से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो क्रमांक CG 10 U 4920 ने ठोकर मार दी. इससे बाइक में सवार जीजा-साले गिर गए और दोनों को चोट आई है. इनका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

मामले में पामगढ़ पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!