गम में डूबी रेखा जब पीती थीं शराब, लेती थीं ड्रग्स, अमिताभ बच्चन से प्यार पर बोलीं, ‘क्या मैं…’

नई दिल्ली. रेखा (Rekha) का जन्म साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर जेमिनी गणेशन के घर हुआ था. उनकी मां पुष्पावल्ली भी एक्ट्रेस थीं लेकिन वे सपोर्टिंग रोल में ज्यादा नजर आईं. रेखा को बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला. परिवार की आर्थिक तंगी ने रेखा को फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया. रुचि न होने के बावजूद 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगीं जो अब तक जारी है. बचपन में पिता के प्यार-दुलार से महरूम रहीं और बड़े में जीवनसाथी का प्यार नसीब नहीं हुआ. चमक-दमक से भरी अस्थिर जिंदगी उन्हें नशे के करीब ले आई.



रेखा के अफेयर के किस्से खूब चर्चित हैं. कहते हैं कि एक्ट्रेस के पति मुकेश अग्रवाल उन्हें बहुत प्यार करते थे, बाद में उनके बीच मतभेद की खबरें सामने आईं. एक दिन जब मुकेश अग्रवाल के निधन की जानकारी मिली, तो रेखा के चाहनेवाले हैरान रह गए. एक्ट्रेस को खूब बुरा-भला कहा गया. उनकी विनोद मेहरा, जीतेंद्र, संजय दत्त और अक्षय कुमार सरीखे अभिनेताओं से अफेयर की खूब बातें होती थीं, पर सबसे ज्यादा ध्यान अमिताभ बच्चन संग उनकी मोहब्बत ने खींचा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

रेखा ने जब खुद को बताया अपवित्र
रेखा आज बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिल्मों के उलट उनकी निजी जिंदगी काफी अस्थिर रही, हालांकि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी कहा गया हो, पर वे उससे बेपरवाह रहीं, बल्कि अपनी इमेज की परवाह किए बिना उन्होंने बेबाकी से अपने अफेयर और जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बातचीत में सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा था कि कभी आपकी शराब पीने की आदत के बारे में नहीं सुना, तो रेखा बोलीं, ‘मैं यकीनन शराब पीती हूं, ड्रग्स लिया है. मैं अपवित्र हूं और वासना से भरी हूं.’

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

रेखा और अमिताभ बच्चन की अधूरी लव स्टोरी
दुनिया में पर्दे के पीछे यूं तो हर तरह के काम होते हैं, पर रेखा की तरह इतनी साफगोई से बात कहने के लिए वाकई में साहस चाहिए. 80 साल के अमिताभ के साथ रेखा का नाम हमेशा जोड़ा गया. कहा गया कि रेखा खुद को अमिताभ की पत्नी मानती थीं. इस बात को तब और बल मिला, जब एक्ट्रेस ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में मांग में सिंदूर लगा कर पहुंचीं. आज तक वह तस्वीर लोगों का ध्यान आकर्षिक करती है.

जब सिमी ग्रेवाल ने रेखा से अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया, तो एक्ट्रेस बोलीं, ‘कोई भी उनसे प्यार करेगा, फिर क्या मैं अलग हूं? मैंने किसी बात से इनकार किया है? क्या मैं उनसे प्यार नहीं करती? यकीनन मैं उनके प्यार में हूं.’ 68 साल की रेखा ने साउथ सिनेमा में कुछ वक्त काम किया था, फिर 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!