सक्ती. हसौद पुलिस ने 4 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी, मारपीट, जुआ एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत 4 फरार स्थायी वारंटी को जमडी गांव से नंदलाल कश्यप, हरेठीखुर्द गांव से जनक राम साहू, हसौद से दिनेश, धमनी गांव के कैलाश सोनवानी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.