Sakti News : जुआ खेल रहे 3 जुआरी गिरफ्तार 970 रुपये एवं 52 ताशपत्ती जब्त, चन्द्रपुर पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. चंद्रपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 970 रुपये, 52 ताशपत्ती को जब्त किया है.



दरअसल, चंद्रपुर पुलिस देहात भ्रमण पर निकली हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मिरौनी गांव के तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जुआ खेल रहे खिलेश मिरी, संजीव सिदार, नदीम उरांव को पकड़ा और 970 रूपये, 52 ताशपत्ती को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सलिहाभांठा गांव में 7 से 8 हाथियों ने फसल को किया नुकसान, रैनखोल के पहाड़ की तरफ बढ़े हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

पुलिस ने तीनों जुआरियों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक जुआ एक्ट की धारा 13 तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!